insamachar

आज की ताजा खबर

67 postgraduate level students from various universities and colleges of the country completed one month summer internship organised by NHRC
शिक्षा

NHRC द्वारा आयोजित देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के 67 स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों ने एक महीने की ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप पूरी की

देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से आए विभिन्न शैक्षणिक धाराओं के 67 स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत द्वारा आयोजित एक महीने की ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप पूरी की। समापन सत्र को संबोधित करते हुए, एनएचआरसी की कार्यवाहक अध्यक्ष विजया भारती सयानी ने प्रशिक्षुओं को उनकी इंटर्नशिप के सफल समापन पर बधाई दी। उन्होंने आग्रह किया कि उन्हें समाज के कमजोर वर्गों के मानव अधिकारों के उल्लंघन की घटनाओं के प्रति सतर्क रहना चाहिए और उनके अधिकारों के संरक्षण हेतु आवाज उठानी चाहिए।

एनएचआरसी के महासचिव भरत लाल ने प्रशिक्षुओं से उत्कृष्टता की खोज में अपने चुने हुए करियर में पूर्णता के लिए प्रयासरत रहने को कहा। यह जीवन भर सीखते रहने से ही संभव हो सकता है। उन्होंने छात्रों को उन सकारात्मक बदलावों पर विचार करने के लिए भी प्रेरित किया जिनसे वे समाज में बदलाव ला सकते हैं।

एनएचआरसी के संयुक्त सचिव देवेन्द्र कुमार निम ने सत्र के दौरान इंटर्नशिप रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें पुस्तक समीक्षा, समूह अनुसंधान परियोजना प्रस्तुति और भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई। समारोह का समापन एनएचआरसी के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल वीरेंद्र सिंह के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। संयुक्त सचिव अनिता सिन्हा भी इस मौके पर उपस्थित थी।

इंटर्नशिप के दौरान, छात्रों को एनएचआरसी, भारत के कार्यवाहक अध्यक्ष, विजया भारती सयानी, महासचिव, भरत लाल, वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न परस्‍पर संवादात्‍मक सत्रों में मानव अधिकारों के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। सरकार के पूर्व और सेवारत सचिव एवं अपर सचिव स्तर के अधिकारियों, सशस्त्र और पुलिस बलों, वैधानिक आयोगों के अधिकारियों, नागरिक समाज संगठनों और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भी प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत की। प्रशिक्षुओं को तिहाड़ जेल, पुलिस स्टेशनों, आशा किरण आश्रय गृहों तथा राष्ट्रीय महिला आयोग जैसे विभिन्न संस्थानों के कामकाज, जमीनी हकीकत और मानव अधिकारों के संरक्षण हेतु आवश्यकताओं की समझ के लिए फील्ड विजिट के लिए भी ले जाया गया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *