insamachar

आज की ताजा खबर

69th Dhammachakra Pravartan Day being celebrated in Nagpur, Maharashtra
भारत

महाराष्ट्र के नागपुर में 69वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मनाया जा रहा है

महाराष्ट्र के नागपुर में 69वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मनाया जा रहा है। भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर ने 14 अक्टूबर 1956 को विजयदशमी के दिन नागपुर में अपने लाखों अनुयायियों के साथ धम्म दीक्षा ली थी।

भारतीय संविधान के मुख्य रचेता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने 14 अक्टूबर 1956 को विजयादशमी के अवसर पर नागपुर स्थित दीक्षाभूमि में अपने लाखों अनुयायियों के साथ बौद्ध धम्म अपनाया था। इस दिन के उपलक्ष्य में, हर साल धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस दीक्षाभूमी मे मनाया जाता है।

69वें धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस का मुख्य कार्यक्रम आज शाम आयोजित किया जाएगा। हर साल लाखों अनुयायी दीक्षाभूमि मे, जहाँ डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का केंद्रीय स्मारक स्थित है वहा आदरांजली अर्पण करने के लिए उमडते है। वे दीक्षाभूमि परिसर में स्थित किताबें और मूर्तियों के स्टॉल पर भी भेट देते हैं। नागपुर जिला और नगर प्रशासन ने अनुयायियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *