insamachar

आज की ताजा खबर

6th meeting of the Steering Committee of Ken-Betwa Link Project was held in New Delhi
भारत

केन-बेतवा लिंक परियोजना के संचालन समिति की छठी बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई

केन-बेतवा लिंक परियोजना की संचालन समिति की छठी बैठक आज 19.07.2024 को नई दिल्ली में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग, जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी ने की। बैठक में जल संसाधन विभाग, मध्य प्रदेश के इंजीनियर-इन-चीफ, शिरीष मिश्रा, सिंचाई और जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश, के इंजीनियर-इन-चीफ और विभागाध्यक्ष, अखिलेश कुमार सचान, अपनी टीम, पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर; कलेक्टर और डीएम, पन्ना के साथ शामिल हुए। बैठक में नीति आयोग, जनजातीय मामलों के मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, डब्ल्यूआईआई, एनडब्ल्यूडीए, सीडब्ल्यूसी, केबीएलपिए, और डब्ल्यूएपीसीओएस के अधिकारियों ने भी भाग लिया।

अध्यक्ष ने बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए इस परियोजना के महत्व पर प्रकाश डाला और निर्माण में सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने पर जोर दिया, ताकि पर्यावरण, जैव विविधता के साथ-साथ सामुदायिक विकास के हितों की रक्षा की जा सके। देबाश्री मुखर्जी ने स्टेज-II वन मंजूरी की शर्त के अनुसार वन विभाग को समय पर भूमि हस्तांतरित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार को बधाई दी।

अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से लिंक नहर के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शीघ्र करने का अनुरोध किया। उन्होंने सभी शेष डीपीआर को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। सचिव ने सभी भागीदारों से एकजुट होकर काम करने को कहा, ताकि सभी तिमाहियों में समय पर और अनुमानित लाभ मिल सके।

अध्यक्ष ने केन-बेतवा लिंक परियोजना प्राधिकरण (केबीएलपीए) और मध्य प्रदेश सरकार के अधिकारियों के साथ दौधन बांध की समयबद्ध तरीके से योजना और क्रियान्वयन पर चर्चा की। इस बात पर चर्चा हुई कि दोनों राज्य प्राथमिकता के आधार पर केबीएलपीए के साथ अपने कार्यालय जोड़ सकते हैं। देबाश्री मुखर्जी ने जल संसाधन विभाग, मध्य प्रदेश से परियोजना प्रभावित परिवारों की बेहतरी के लिए पुनर्स्थापन और पुनर्वास के प्रभावी कार्यान्वयन का अनुरोध किया। उन्होंने वन विभाग से फिर अनुरोध किया कि वह विशेष रूप से चालू मानसून के दौरान प्रतिपूरक वन रोपण और जलग्रहण क्षेत्र उपचार के लिए कार्रवाई करे। अध्यक्ष ने सभी हितधारकों के समन्वय से एकीकृत परिदृश्य प्रबंधन योजना के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि सभी उपाय समयबद्ध तरीके से किए जा सकें।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *