insamachar

आज की ताजा खबर

70 percent students of Delhi government schools have qualified for the 'Advanced' examination of JEE
शिक्षा

दिल्ली सरकार के स्कूलों के 70 प्रतिशत विद्यार्थियों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की ‘एडवांस’ परीक्षा के लिए अर्हता हासिल की

दिल्ली सरकार के स्कूलों के 70 प्रतिशत विद्यार्थियों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की ‘एडवांस’ परीक्षा के लिए अर्हता हासिल की है। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि जेईई मेन्स परीक्षा में शामिल डॉ. बीआर आम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (एएसओएसई) विद्यालयों के 395 विद्यार्थियों में से 276 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस में बैठने की अर्हता हासिल की।

शिक्षा मंत्री आतिशी ने छात्रों, उनके माता-पिता और “समर्पित शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी, जिन्होंने इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सफलता की ओर बढ़ाने और मार्गदर्शन करने में अभिन्न भूमिका निभाई है”। बयान में कहा गया कि उन्होंने इस “उल्लेखनीय उपलब्धि” के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व को श्रेय दिया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *