insamachar

आज की ताजा खबर

70th National Film Awards announced, Rishab Shetty won the Best Actor award for the film 'Kantara'
भारत मुख्य समाचार

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की हुई घोषणा, ऋषभ शेट्टी ने ‘कंतारा’ फिल्‍म के लिए जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

वर्ष 2022 के 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा आज नई दिल्‍ली में कर दी गई। फिल्‍म कंतारा में अभिनय के लिए ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का सम्‍मान दिया गया है। सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार तमिल फिल्‍म तिरूचित्रमबलम में काम करने के लिए नित्‍या मेनन और गुजराती फिल्‍म कच्‍छ एक्‍सप्रेस की अभिनेत्री मानसी पारेख को प्रदान किया गया है।

इन पुरस्‍कारों की घोषणा फीचर फिल्‍म ज्‍यूरी के प्रमुख राहुल रावैल, नॉन फीचर फिल्‍म ज्‍यूरी के प्रमुख नीला माधव पांडा और बेस्‍ट राइटिंग ऑन सिनेमा ज्‍यूरी के प्रमुख गंगाधर मुदालियार ने की। मलयालम फिल्‍म अट्टम को सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म घोषित किया गया है जबकि आईना को सर्वश्रेष्‍ठ नॉन फीचर फिल्‍म का सम्‍मान मिला है। सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक पुरस्‍कार फिल्‍म ऊंचाई के लिए सूरज बडजात्‍या को दिया गया है।

फीचर फिल्‍म श्रेणी में हिन्‍दी फिल्‍म गुलमोहर को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का पुरस्‍कार दिया गया है। नॉन फीचर फिल्‍म श्रेणी में हरियाणवी फिल्‍म फौजा को सर्वश्रेष्‍ठ संगीत का सम्‍मान मिला है। सर्वश्रेष्‍ठ पुरूष पार्श्‍व गायक का पुरस्‍कार अरिजीत सिंह और सर्वश्रेष्‍ठ महिला पार्श्‍व गायक का पुरस्‍कार बाम्‍बे जयश्री को दिया गया है। इनके अलावा पोन्‍नीयिन सेल्‍वन पार्ट-वन, के जी एफ-टू, ब्रह्मास्‍त्र, अपराजितो, ईमुथी पुथी, काबेरी अंतरधान, दामन और बागी दी धी जैसी फिल्‍मों को भी पुरस्‍कार मिला है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *