insamachar

आज की ताजा खबर

75 Indian nationals evacuated amid escalating conflict in Syria
अंतर्राष्ट्रीय मुख्य समाचार

सीरिया में बढ़ते संघर्ष के बीच 75 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया

सरकार ने सीरिया में हाल के घटनाक्रम के बाद वहां से 75 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया है। इनमें जम्‍मू-कश्‍मीर के 44 ज़ायरीन भी शामिल हैं जो सैदा जैनब में फंसे थे। इन सभी भारतीय नागरिकों को लेबनान पहुंचाया गया है, जहां से वे भारत लौटेंगे।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दमिश्‍क और बेरूत में भारतीय दूतावासों के समन्वित प्रयासों से सुरक्षित निकासी संभव हुई। सीरिया में भारतीय नागरिकों ने सरकार से उन्‍हें सुरक्षित निकालने का अनुरोध किया था।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार विदेश में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देती है। सीरिया में रह रहे भारतीयों को आपात हेल्‍प लाइन नम्‍बर 9 6 3 9 9 3 3 8 5 9 7 3 और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर दमिश्‍क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को कहा गया है। भारत सरकार सीरिया की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है।

इस बीच, इस्राइल के लडाकू विमानों ने कल सीरिया के सैन्‍य ठिकानों और कथित रूप से रासायनिक हथियार विनिर्माण अनुसंधान केन्‍द्र पर कई हमले किये।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *