insamachar

आज की ताजा खबर

International Solar Alliance Assembly
भारत

अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन सभा का 7वां सत्र आज से नई दिल्‍ली में

अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा का सातवां सत्र आज से नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हो रहा है। इसमें गठबंधन के विभिन्‍न प्रयासों और पहल पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का सातवां सतत भारत के अध्यक्षता और फ्रांस के सह-अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। 120 सदस्य देशों के प्रतिनिधि, भागीदार, संगठन और हितधारक इसमें भाग लेंगे। तीन दिन तक चलने वाले सम्मेलन के दौरान मुख्य फोकस सौर ऊर्जा के आसान पहुंच के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर होगा।

इस सभा में चर्चा का केंद्र बिंदु वे साधन और तरीके होंगे जिनकी मदद से सदस्य देशों में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाए। खासकर ऐसे इलाकों में जहां सौर ऊर्जा के साधन कम हैं। इसके अलावा आईएसए विभिन्न पहलू जिसमें कौशल वृद्धि और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए उठाए जाने वाले कदम शामिल है और वित्त जुटाने के प्रयासों के बारे में भी बात किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *