insamachar

आज की ताजा खबर

93 Palestinians killed in Israeli attack in Gaza
अंतर्राष्ट्रीय

गाजा में इजरायली हमले में 93 फिलिस्तीनी मारे गए

गाजा में इस्रायली हमलें में कम से कम 93 फलिस्‍तीनी मारे गए हैं। इस मस्जिद और स्‍कूल में विस्‍थापित शरणार्थी रह रहे थे। गाजा नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार यह हमला तब किया गया जब पूर्वी गजा शहर के अल-तबीन परिसर में लोग सुबह की नमाज पढ रहे थे।

इस्रायल ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि हमास इस स्‍थान पर सक्रिय था। इस इमारत का इस्‍तेमाल मस्जिद के रूप में भी किया जा रहा था। गाजा नागरिक सुरक्षा के प्रवक्‍ता महमूद बसल ने कहा कि इस्रायली हमले में मारे गए कम से कम 90 लोगों के शव बरामद किए गए हैं।

इस्रायल डिफेंस फोर्सेस – आईडीएफ ने पुष्टि की है कि यह हमला इमारत में स्थित नियंत्रण केन्‍द्र के भीतर हमास आतंकवादियों को निशाना बनाने के लिए किया गया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *