केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बजट 2024-25 में रेलवे के लिए आवंटन को ऐतिहासिक बताया, 2 लाख 62 हजार 200 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय बजट 2024-25 में रेलवे के लिए आवंटन को ऐतिहासिक बताया है। नई दिल्ली में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे के लिए बजट में अबतक का सबसे अधिक 2 लाख 62 हजार 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे रेलवे की योजनाओं को बढावा मिलेगा। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कुल बजटीय आवंटन में से 1 लाख और 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि सुरक्षा संबंधी गतिविधियों के लिए आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले कुल बजटीय आवंटन केवल 35 हजार करोड़ रुपये था।