insamachar

आज की ताजा खबर

Foreign Minister Dr. Jaishankar said- Quad is working towards making the Indo-Pacific region free, safe and prosperous
भारत मुख्य समाचार

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने कहा- क्‍वाड हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र को मुक्‍त, सुरक्षित और समृद्ध बनाने की दिशा में काम कर रहा है

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा है कि क्वाड हिंद प्रशांत क्षेत्र को मुक्त, सुरक्षित और समृद्ध बनाने की दिशा में काम कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि क्वाड का मंच सहयोग और साझेदारी का आज के समय का सबसे बड़ा उदाहरण है। तोक्यो में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में डॉ. जयशंकर ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि क्वाड विदेश नीतियों का बहुत की गहराई से चिंतन कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक क्वाड को नई दिशा देने में बड़ी मददगार होगी।

विदेश मंत्री ने कहा कि क्वाड के सदस्य देशों के नेताओं ने व्यक्तिगत रूप से इस मंच के विकास को आगे बढ़ाया है। डॉ. जयशंकर ने कहा कि क्वाड विश्वसनीय दूरसंचार और समुद्री केबल क्नेक्टीविटी से लेकर मानवीय सहायता और आपदा राहत जैसे क्षेत्रों में काम कर रहा है। साथ ही साइबर और स्वास्थ्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, बुनियादी सुविधाओं, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

डॉ. जयशंकर ने कहा कि विश्व में स्थिरता, सुरक्षा, प्रगति और समृद्धि की दृष्टि से आज का समय चुनौतियों से भऱा है और इसलिए विश्वनीय साझेदारी तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और जरूरी हो गया है।

क्वाड के विदेश मंत्रियों की आज तोक्यो में बैठक हुई जिसमें विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर के अलावा जापान, अमरीका और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों ने भाग लिया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *