insamachar

आज की ताजा खबर

Search and rescue operations continue in landslide-hit Choorlamala in Wayanad, Kerala, death toll rises to 308
भारत मुख्य समाचार

केरल के वायनाड के भूस्खलन प्रभावित चूरलमाला में खोज और बचाव अभियान जारी, मरने वालों की संख्या 308 हुई

केरल के वायनाड के भूस्खलन प्रभावित चूरलमाला में खोज और बचाव अभियान जारी है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार, वर्तमान में मरने वालों की संख्या 308 है। 187 घायलों का इलाज चल रहा है, जबकि 107 लोग लापता हैं। 70 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जहां 7000 से अधिक लोगों को रखा गया है। एक रिपोर्ट

भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में आज सवेरे से तेज वर्षा हो रही है, जिसके तलाशी अभियान में बाधा आई। प्रभावित क्षेत्र को छह भागों में बांटा गया है। जहाँ मलबे के बीच और शवों की तलाश के लिए 40 टीमें लगेंगी। प्रत्येक टीम में सशस्त्र बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अन्य एजेंसियों के अलावा, तीन स्थानीय लोग और एक वन अधिकारी तथा डॉग स्क्वॉड भी शामिल है। चालियार नदी के किनारे 40 किलोमीटर के क्षेत्र में भी शवों की तलाश की जा रही है। वायनाड से राज मोहन की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं मुकेश कुमार।

इस बीच, चूरनमला में कल शाम एक सौ 90 फुट लंबा बेली ब्रिज चालू कर दिया गया। वायनाड में इस पुल से आज सुबह भूस्‍खलन ग्रस्त क्षेत्रों में और अधिक सहायता कर्मी और सामग्री भेजी जा रही है।

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो. बाइडेन ने केरल के वायनाड में भीषण भूस्‍खलन पर गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की है। जो. बाइडेन ने आपदा प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी पत्‍नी की ओर से भी संवेदना प्रकट की।

तेलंगाना में राज्‍य मंत्रिमंडल ने वायनाड में भूस्‍खलन के कारण जानमाल के नुकसान पर शोक प्रस्‍ताव पारित किया है। प्रस्ताव में दिवंगत लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की गई। मंत्रिमंडल ने प्रभावित लोगों के लिए राहत उपाय की प्रतिबद्धता व्यक्त की। मुख्‍यमंत्री रेवंत रेड्डी की अध्‍यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *