insamachar

आज की ताजा खबर

Share Market
बिज़नेस

घरेलू शेयर बाजारों में तीन दिन से चली आ रही गिरावट का दौर आज थमा

मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में तीन दिन से चली आ रही गिरावट का दौर आज थमा और सूचकांक एक प्रतिशत से अधिक की बढत के साथ बंद हुए। बाजारों में दिन भर तेजी का रुख रहा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स आठ सौ 75 अंक यानि एक दशमलव एक-एक प्रतिशत की बढत के साथ 79 हजार 4 सौ 68 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी भी तीन सौ पांच अंक यानि एक दशमलव दो-सात प्रतिशत बढकर 24 हजार दो सौ 97 अंकों पर बंद हुआ।

व्‍यापक बाजारों में भी मजबूती दिखाई दी। बंबई शेयर बाजार के मिड कैप सूचकांक और स्‍मॉल कैप सूचकांक दोनों में ही दो प्रतिशत से अधिक की बढत दर्ज की गई। सेंसेक्‍स में शामिल 30 में से 21 कंपनियों के शेयरों में तेजी दिखाई दी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *