insamachar

आज की ताजा खबर

President Draupadi Murmu held bilateral talks with President and Prime Minister of Timor Leste; three MoUs on mutual cooperation signed between the two countries
भारत मुख्य समाचार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने तिमोर लेस्ते के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता की; दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग पर तीन समझौता ज्ञापन हुए

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को तिमोर लेस्‍ते के सबसे बडे नागरिक सम्‍मान ग्रेंड कॉलर ऑफ ऑर्डर से सम्‍मानित किया गया है। राष्‍ट्रपति जोसे रामोस होर्ता ने डिलि में राष्‍ट्रपति पैलेस में उन्‍हें ये सम्‍मान प्रदान किया। राष्ट्रपति मुर्मू ने तिमोर लेस्ते के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों देशों ने आपसी सहयोग पर तीन समझौता ज्ञापन किए।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तिमोर लेस्ते के राष्‍ट्रपति के साथ द्विपक्षीय चर्चा के बाद संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि दोनों देशों के बीच घनिष्ठ मित्रता है और दोनों ही राष्‍ट्र के लोकतंत्र मजबूत है। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि दोनों देश तिमोर लेस्ते के अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन और आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचा गठबंधन में शामिल होने की संभावना तलाश रहे हैं।

दूसरी ओर, राष्‍ट्रपति होर्टा ने भारत के लोकतांत्रिक लोकाचार की सराहना की। उन्होंने भारत से आईटी डिजिटल बुनियादी ढांचे, चिकित्सा और फार्मास्युटिकल क्षेत्र में सहयोग करने तथा क्षमता निर्माण में सहायता करने का अनुरोध किया। राष्ट्रपति मुर्मू ने प्रधानमंत्री के. राला गुस्माओ के साथ भी द्विपक्षीय चर्चा की। इस अवसर पर प्रसार भारती और रेडियो टेलीविसॉन तिमोर लेस्टे के बीच सहयोग, आधिकारिक और राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *