insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi's address on 78th Independence Day
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर जल जीवन मिशन की अपार सफलता का उल्लेख किया

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में लाल किले की ऐतिहासिक प्राचीर से अपने संबोधन में, जल जीवन मिशन की अपार सफलता का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन की उल्लेखनीय उपलब्धि की चर्चा करते हुए कहा कि इस मिशन के माध्यम से 15 करोड़ लाभार्थियों को स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जल जीवन मिशन के परिवर्तनकारी प्रभाव के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि यह संपूर्ण भारत में ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि जब मिशन आरंभ किया गया था, तब केवल 3 करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास नल से जल की सुविधा उपलब्ध थी। पिछले पांच वर्षों में, मिशन ने पर्याप्त प्रगति की है, और ‘नल से जल’ की सुविधा को अतिरिक्त 12 करोड़ परिवारों तक पहुँचाया है। परिणामस्वरूप, लगभग 15 करोड़ लाभार्थी अब इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत नल से जल की सुविधा से लाभांवित हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने स्वच्छ पेयजल तक पहुंच बढ़ाने में मिशन की सफलता की प्रशंसा की, इससे ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और राष्ट्र के समग्र विकास में योगदान मिला है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *