insamachar

आज की ताजा खबर

Notification for the first phase of polling in Jammu and Kashmir will be issued today
चुनाव भारत मुख्य समाचार

निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी की

जम्मू-कश्मीर में आज निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस चरण में पुलवामा, अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम, रामबन, किश्तवाड़ और डोडा जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। मतदान 18 सितंबर को होगा। चुनाव निकाय ने पम्पोर, त्राल, पुलवामा, राजपुरा, जैनापुरा, शोपियां, डीएचपुरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (अनुसूचित जनजाति) अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग श्री गुफवाडा-बीजबेहारा, शांगस-अनंतनाग-पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्‍तवाड़, पद्दर-नागसेनी, भदरवाह, डोडा, डोडा-पूर्व, रामबन और बनिहाल विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी। इसके अनुसार उम्मीदवार 27 अगस्त तक नामांकन पत्र भर सकते हैं। 28 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अगस्त है।

केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची आज जारी होने की संभावना है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 90 लाख के करीब होने की उम्मीद है। जम्मू और कश्मीर में कुल 87 लाख 09 हजार मतदाता हैं, जिनमें से 44 लाख 46 हजार पुरुष, 42 लाख 62 हजार महिलाएं, 3 लाख 71 हजार पहली बार मतदान करने वाले और 20 लाख 7 हजार युवा मतदाता हैं। जम्मू-कश्‍मीर में 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 74 सामान्य, 7 अनुसूचित जाति और 9 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *