insamachar

आज की ताजा खबर

India will participate in 12 sports at the Paris Paralympics
खेल

2024 पैरालंपिक खेलों का औपचारिक उद्घाटन आज पेरिस में

2024 के पैरालंपिक खेलों का औपचारिक उद्घाटन आज फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहा है। ये खेल 8 सितंबर तक चलेंगे। यह पहली बार है कि फ्रांस ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक का आयोजन कर रहा है। इससे पहले वहां 1992 में शीतकालीन पैरालंपिक का आयोजन हुआ था जो टिग्नेस और अल्बर्टविले में हुआ था।

पेरिस 2024 पैरालंपिक में कुल 84 भारतीय पैरा एथलीटों का दल प्रतिस्पर्धा करेगा। यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सबसे बड़ा दल है। भारत इस बार 22 खेलों में से 12 में प्रतिस्पर्धा करेगा। पैरा साइकिलिंग, पैरा जूडो और पैरा रोइंग में भारतीय एथलीट पहली बार प्रतिस्पर्धा करेंगे।

भारत का अभियान कल पैरा बैडमिंटन में शुरू होगा, जहां कृष्ण नागर पुरुष सिंगल्‍स में अपना खिताब बचाने उतरेगें। अवनि लेखरा और मनीष नरवाल भी पैरा निशानेबाजी में निशाना साधेंगे। कल से ही पैरा तीरंदाजी, पैरा साइकिलिंग, पैरा ताइक्वांडो, पैरा तैराकी और पैरा टेबल टेनिस स्पर्धाओं में भी भारतीय खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे। पैरा एथलेटिक्स 30 अगस्त को शुरू होगा, जिसमें 38 भारतीय एथलीट भाग लेंगे।

भाला फेंक में तोक्यो 2020 के स्‍वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल एफ-64 श्रेणी में और टेबल टेनिस में भाविना पटेल महिला सिंगल्‍स श्रेणी में भारतीय चुनौती पेश करेंगी। भारत की पहली पैरालंपिक पदक विजेता भाविना, सोनल बेन पटेल के साथ महिलाओं के डबल्स मुकाबले में भी शामिल होंगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *