प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तीन दिन की यात्रा पर ब्रुनेई और सिंगापुर जाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कल मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री 3 सितम्बर को ब्रुनेई दारुस्सलाम का दौरा करेंगे।
रणधीर जयसवाल ने कहा कि यह किसी भारतीय प्रधान मंत्री की उस देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।
रणधीर जयसवाल ने बताया कि यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर बुधवार को सिंगापुर जाएंगे।
रणधीर जयसवाल ने कहा कि भारत का मानना है कि यह यात्रा मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का मार्ग प्रशस्त करेगी और यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की संभावना पर और अधिक दूरदर्शी चर्चा की सुविधा प्रदान करेगी।