insamachar

आज की ताजा खबर

Abu Dhabi's Prince Sheikh Khalid bin Mohammed bin Zayed Al Nahyan arrived in Delhi
भारत

अबू धाबी के प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान दिल्ली पहुंचे

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्‍मद बिन जायद अल नाहयान भारत की तीन दिन की यात्रा पर आज शाम नई दिल्‍ली पहुंच गये हैं। केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हवाई अड्डे पर उनका स्‍वागत किया। क्राउन प्रिंस की भारत की यह पहली यात्रा है। उनके साथ संयुक्‍त अरब अमीरात के कई मंत्री और व्‍यापार शिष्‍ट मंडल भी आया है। वे कल प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दो पर विचार-विमर्श करेंगे। क्राउन प्रिंस का राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मिलने का कार्यक्रम है। क्राउन प्रिंस शेख नाहयान राजघाट पर महात्‍मा गांधी को श्रद्धाजलि देंगे।

शेख खालिद बिन मोहम्‍मद बिन जायद अल नाहयान मंगलवार को मुम्‍बई जाएंगे और एक व्‍यापार फोरम की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में दोनो देशों के उद्योगपति भी हिस्‍सा लेंगे।

हाल में भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात के बीच राजनीतिक, व्‍यापार, निवेश, कनेक्टिविटि, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और संस्‍कृति सहित विभिन्‍न क्षेत्रो में व्‍यापक सामरिक भागीदारी मजबूत हुई है। क्राउन प्रिंस की इस यात्रा से दोनो देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे तथा नए और उभरते क्षेत्रो में भागीदारी के नए रास्‍ते खुलेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *