insamachar

आज की ताजा खबर

India's new Permanent Representative to the United Nations presented credentials to the UN Chief
अंतर्राष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र में भारत के नए स्थायी प्रतिनिधि ने संरा प्रमुख को परिचय पत्र प्रस्तुत किया

संयुक्त राष्ट्र में भारत के नए स्थायी प्रतिनिधि पार्वथनेनी हरीश ने सोमवार को यहां संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया। हरीश पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क पहुंचे और विश्व निकाय में भारत के स्थायी प्रतिनिधि का पदभार संभाला। उन्होंने जमीनी स्तर पर काम शुरू किया और संयुक्त राष्ट्र के कई शीर्ष नेताओं तथा अपने वैश्विक समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।

संयुक्त राष्ट्र के जिन प्रथम नेताओं से उनकी मुलाकात हुई उनमें संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस भी शामिल थे। अपनी मुलाकात के बाद हरीश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘उन्हें फ्रांसिस से मिलकर खुशी हुई और आपसी हितों के विभिन्न मुद्दों पर उनके ज्ञान से लाभ हुआ। अपनी अध्यक्षता के दौरान भारत को महासभा द्वारा दिए गए समर्थन की सराहना की। उनकी भारत यात्रा के अनुभवों को सुनना खुशी की बात है।’’

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *