insamachar

आज की ताजा खबर

Jyotiraditya M Scindia reviews 100-Day Action Plan of Department of Posts
बिज़नेस

सरकार ने अगले वर्ष के मध्य तक 1 लाख फोर-जी मोबाइल टावर लगाने का लक्ष्य रखा है: ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि सरकार ने अगले वर्ष के मध्य तक 1 लाख फोर-जी मोबाइल टावर लगाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य में से अब तक कुल 36 हजार 574 फोर-जी मोबाइल टावर लगाये जा चुके हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों के दौरान अपने मंत्रालय की उपलब्धियों पर संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से फाइव-जी सेवा प्रदान करने वाला देश बन गया है। उन्होंने कहा कि देशभर में लगभग 4.5 लाख फाइव-जी बेस ट्रांसीवर स्टेशन स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह तकनीक देश के लगभग सभी जिलों तक पहुंच चुकी है। वर्तमान में 97% शहरी क्षेत्र और 80% आबादी फोर-जी नेटवर्क के दायरे में आ चुकी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *