insamachar

आज की ताजा खबर

IMD today issued a red alert for heavy rains in some parts of Maharashtra, Goa, Konkan, Gujarat, Sikkim and Sub-Himalayan West Bengal
भारत मौसम

मौसम विभाग ने आज महाराष्ट्र, गोवा, कोंकण, गुजरात, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ भागों में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने आज महाराष्ट्र, गोवा, कोंकण, गुजरात, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ भागों में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने सौराष्ट्र, कच्छ और अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कल शाम तक बहुत तेज बारिश की आशंका व्‍यक्‍त की है।

इस बीच, उत्तराखंड, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में कल तक तेज बारिश की स्थिति बनी रहेगी। अगले दो दिनों के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र और बिहार में भी ऐसे ही स्थितियां बनी रहेंगी।

मौसम विभाग ने आज दक्षिण भारत, तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में भी वर्षा का अनुमान जताया है। वहीं दिल्‍ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में आज हल्‍की बारिश और आंधी चलने का अनुमान है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *