भारतीय सेना ने सरकार की प्रमुख पहल रक्षा उत्कृष्टता नवाचार-IDEX के तहत आठवें खरीद अनुबंध पर हस्ताक्षर किये
भारतीय सेना ने सरकार की प्रमुख पहल रक्षा उत्कृष्टता नवाचार-आईडीईएक्स के तहत आठवें खरीद अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि कल नई दिल्ली में रक्षा उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एन.सी.राजा सुब्रह्ममणि की उपस्थिति में जेनरेशन ऑफ क्वांटम सिक्योर की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गये। यह अनुबंध एल्गोरिदम आधारित इन्क्रिप्शन प्रणाली का स्थान लेगा और अधिक सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
इस समय नवाचारी प्रौद्योगिकी विकास के तहत भारतीय सेना की 74 रक्षा उत्कृष्टता नवाचार परियोजनाए हैं जिनके विकास के लिए 77 स्टार्टअप उद्यमों का सहयोग लिया जा रहा है।