नेपाल, बांग्लादेश को 40 मेगावाट बिजली का निर्यात करेगा। इसके लिए भारत, नेपाल और बांग्लादेश के बीच त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। काठमांडू में कल हुए समझौते से नेपाल पहली बार बांग्लादेश को बिजली बेचेगा। इससे पहले नेपाल केवल भारत को बिजली बेचता था। नेपाल की बिजली भारतीय क्षेत्र में पारेषण बुनियादी ढांचे के माध्यम से बांग्लादेश पहुंचेगी। इस लिए समझौते में भारत भी शामिल है। इस समझौते से नेपाल विद्युत प्राधिकरण को लगभग 330 करोड़ रुपये की आय का अनुमान है।





