insamachar

आज की ताजा खबर

UNDP
अंतर्राष्ट्रीय

बांग्‍लादेश में लगभग 4 करोड़ से ज्यादा लोग बेहद गरीबी की स्थिति में गुजार रहे जीवन: UNDP

संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्‍लादेश में लगभग चार करोड़ 17 लाख लोग बेहद गरीबी में जी रहे हैं और इनमें से साढे छह प्रतिशत लोग बदहाल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति भी चरमाराई हुई है और 110 करोड़ लोग अत्‍यंत निर्धनता में जी रहे हैं तथा आधी आबादी संघर्षग्रस्‍त इलाकों में रह रही है।

दक्षिण एशिया में 27 करोड़ से अधिक लोग ऐसे परिवारों से जुडे़ हैं, जहां कम से कम एक व्‍यक्ति कुपोषण का शिकार है। रिपोर्ट में गरीबी के मूल कारणों का समाधान करने और बांग्‍लादेश सहित अन्‍य देशों में लोगों के जीवन-स्‍तर को बेहतर बनाने के लिए समयबद्ध तरीके से पहल करने पर बल दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *