केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि फसलों की लागत और खुदरा कीमतों के बीच भारी असमानता को दूर करने के लिए समिति गठित करेगी। नई दिल्ली में कृषि सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जहां किसान 5 रुपये प्रति किलो पर सब्जियां बेचते हैं, वहीं उपभोक्ताओं को 50 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। इस अंतर को कम करने की जरूरत है। शिवराज सिंह चौहान ने अगले महीने ‘कृषि चौपाल’ शुरू करने की योजना की भी घोषणा की। इसका उद्देश्य कृषि अनुसंधान में प्रयोगशाला-से-भूमि अंतर को पाटना है। उन्होंने कहा कि कृषि भारत की आर्थिक रीढ़ है और इस क्षेत्र को मजबूत किये बिना कोई भी प्रगति संभव नहीं है।
insamachar
आज की ताजा खबर