insamachar

आज की ताजा खबर

number of customers has increased since the launch of BSNL's 4G network Jyotiraditya Scindia
भारत

BSNL द्वारा 4G नेटवर्क की शुरूआत के बाद से ग्राहकों की संख्‍या बढ़ोतरीः ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया

केंद्रीय संचार मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के द्वारा 4G नेटवर्क की शुरूआत के बाद से ग्राहकों की संख्‍या पिछले छह म‍हीनों में 75 लाख से बढ़कर एक करोड 80 लाख हो गई है।

आज नई दिल्‍ली में BSNL के नए लोगो और सात नई सेवाओं का उद्घाटन करते हुए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि भारत विश्‍व के उन छह देशों में शामिल हो गया है जिन्‍होंने अपना 4जी नेटवर्क विकसित किया है और जल्‍दी ही इसे 5जी नेटवर्क में बदला जाएगा।

BSNL का नया लोगो विकास, पहुंच और विश्‍वास का प्रतीक है। ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने सात नई सेवाओं का शुभारंभ किया जिनमें- स्पैम-मुक्त नेटवर्क, राष्ट्रीय वाई-फाई रोमिंग, इंट्रानेट फाइबर टीवी, एनी टाइम सिम कियोस्क, डायरेक्ट-टू-डिवाइस सेवा, सार्वजनिक सुरक्षा और आपदा राहत तथा खादानों में पहला निजी 5जी नेटवर्क हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *