insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi holds bilateral meetings with top leaders of Uzbekistan, UAE and Egypt on the sidelines of BRICS Summit in Kazan
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर उज्बेकिस्तान, UAE और मिस्र के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर उज्बेकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं और विभिन्न क्षेत्रों में अपने देशों के साथ सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए मंगलवार को रूस के शहर कज़ान पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि उन्होंने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव के साथ ‘‘एक बेहतरीन बैठक’’ की, जिस दौरान ‘‘व्यापार व सांस्कृतिक संबंधों सहित भारत और उज्बेकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।’’ प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव के साथ व्यापक चर्चा की। उन्होंने दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।” प्रधानमंत्री ने मिर्जियोयेव के साथ अपनी बैठक की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मिर्जियोयेव ने व्यापार, आर्थिक, स्वास्थ्य, क्षमता निर्माण और डिजिटल प्रौद्योगिकियों सहित भारत-उज्बेकिस्तान द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर अपने भाई एवं संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान से मिलकर मुझे खुशी हुई।’’ उनके कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और शेख मोहम्मद बिन जायद ने विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कजान में मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सीसी से भी बातचीत की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *