insamachar

आज की ताजा खबर

Home Minister Amit Shah today unveiled the statue of Sardar Vallabhbhai Patel and launched the CRS mobile application at Census Bhawan in New Delhi
भारत मुख्य समाचार

गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली स्थित जनगणना भवन में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण और CRS मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली स्थित जनगणना भवन में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण और Civil Registration System (CRS) मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया।

X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि “सरदार साहब ने देश को एकता के सूत्र में पिरोकर मजबूत भारत की नींव रखी। राष्ट्रहित के लिए संघर्ष व त्याग के प्रतीक लौहपुरुष की यह प्रतिमा देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना के प्रति उनके अटूट समर्पण का प्रतीक बन सभी को प्रेरणा देती रहेगी।”

X प्लेटफॉर्म पर एक अन्य पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया के विज़न के तहत Civil Registration System (CRS) मोबाइल एप्लीकेशन की शुरूआत प्रौद्योगिकी को शासन के साथ जोड़ने की एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि इस एप्लीकेशन से नागरिक कहीं से भी अपने राज्य की आधिकारिक भाषा में जन्म और मृत्यु के लिए पंजीकरण कर सकेंगे, जिससे पंजीकरण के लिए ज़रूरी समय में काफी कमी आएगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *