insamachar

आज की ताजा खबर

Brazil will not join China's Belt and Road Initiative
अंतर्राष्ट्रीय

चीन की बेल्ट एंड रोड पहल में शामिल नहीं होगा ब्राजील

ब्राजील ने चीन की अरबों डॉलर की बेल्ट एंड रोड पहल – बीआरआई में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। ब्रिक्स देशों में भारत के बाद अब ब्राजील दूसरा देश है, जिसने चीन की इस बड़ी परियोजना को नकार दिया है। अंतर्राष्ट्रीय मामलों के विशेष सलाहकार सेल्सो एमोरिम ने ब्राजील के समाचार पत्र ओ ग्लोबो को बताया कि बीआरआई में शामिल होने के बजाय ब्राजील चीनी निवेशकों के साथ सहयोग के वैकल्पिक तरीके तलाशेगा।

ब्राजील के आर्थिक और विदेश मंत्रालय ने हाल में बीआरआई में शामिल होने का विरोध किया था। ब्राज़ील में आम राय है कि चीन की इस परियोजना से ब्राज़ील को कोई फायदा नहीं होगा बल्कि इससे संभावित ट्रम्प प्रशासन के साथ भी संबंध जटिल हो सकते हैं।

अमरीकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन टाई ने हाल ही में ब्राजील से चीन के इस प्रस्ताव पर बारीकी से और जोखिमों को ध्‍यान में रखते हुए विचार करने को कहा था। ब्रासीलिया में मौजूद चीनी दूतावास ने कैथरीन टाई की इस टिप्पणी को गैर-जिम्मेदाराना और ‘अपमानजनक’ बताया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *