भाई दूज का त्यौहार आज उमंग और उत्साह से मनाया जा रहा है। दीपावली के दो दिन बाद मनाया जाने वाला यह पर्व पांच दिवसीय उत्सव के अंत का प्रतीक है। इसे देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है, जैसे भाई फोटा, भाऊबीज, भाई टीका या यम द्वितीया। इस दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर टीका लगाती हैं और उनकी और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाई दूज के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया: “सभी देशवासियों को भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन अवसर भाई-बहन के आपसी स्नेह-भाव को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।”