insamachar

आज की ताजा खबर

Madhya Pradesh government constituted Delimitation Commission to demarcate divisions, districts and tehsils
भारत

मध्‍य प्रदेश में राज्‍य सरकार की नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत किया

मध्‍य प्रदेश में राज्‍य सरकार की नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया गया है। इस आशय के प्रस्‍ताव पर मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर मोहन यादव की अध्‍यक्षता में हुई राज्‍य मंत्रिमंडल की बैठक में मुहर लगायी गई।

मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए यह बढ़ा हुआ आरक्षण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग सहित सभी श्रेणियों पर लागू होगा। इसके तहत हर श्रेणी के लिए निर्धारित आरक्षित पदों में से 35 फीसदी पद उसी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को मिलेंगे।

गौरतलब है कि पिछले साल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला आरक्षण बढ़ाकर 35 फीसदी करने की घोषणा की थी परन्तु विधानसभा चुनाव के कारण इसे कैबिनेट की मंजूरी नहीं मिल पायी थी। अब इसे राजपत्र में भी प्रकाशित कर दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *