insamachar

आज की ताजा खबर

IMD predicted heavy rains in Tamil Nadu, Puducherry and Karaikal today, air quality in Delhi in very poor category
भारत मुख्य समाचार

मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में आज तेज़ वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की, दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में

मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में आज तेज़ वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है। विभाग ने कहा कि तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में तेज़ वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी पंजाब और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है।

दिल्ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। मौसम विभाग ने दिल्ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अगले दो से तीन दिनों के दौरान धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज सुबह 7 बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक-ए.क्‍यू.आई. तीन सौ 46 दर्ज किया गया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *