मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल और केरल में आज गरज के साथ तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया
मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल और केरल में आज गरज के साथ तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके अतिरिक्त मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम, पश्चिम और मध्य भारत में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान व्यक्त किया है।