insamachar

आज की ताजा खबर

delhi air pollution
भारत मौसम

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है, आज सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 428 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में दिल्ली और इससे सटे क्षेत्रों में रात और सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-ग्रैप को लागू करने वाले अधिकारियों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और इससे सटे राज्यों के सभी चिन्हित प्रदूषित स्थानों पर प्रदूषण से प्राथमिकता से निपटने के निर्देश दिए हैं। ग्रैप को सख्ती से लागू कराने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कल नई दिल्ली में एक समीक्षा बैठक की थी।

आयोग ने अधिकारियों से नागरिकों की सभी लंबित शिकायतों का समाधान एक सप्ताह में करने का निर्देश दिया। प्रदूषण नियंत्रण पर निगरानी के लिए सभी एजेंसियों के नोडल अधिकारियों को विभिन्न एजेंसियों और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ तालमेल रखने को भी कहा गया है। आयोग ने ग्रैप स्‍टेज-3 के तहत किये जाने वाले कार्यों के बारे में दैनिक स्‍तर पर सूचित करने का भी निर्देश दिया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *