चक्रवाती तूफान फेंजल का दवाब आज दोपहर ढाई बजे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना है। क्षेत्रीय मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती दबाव कल दोपहर महाबलीपुरम और कराईकल के बीच टकराएगा। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए कुल दो हजार 229 बाढ़ राहत शिविर लगाए गए हैं। तमिलनाडु के नौ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सावधानी बरतने और घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है क्योंकि 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है।





