insamachar

आज की ताजा खबर

Proceedings of both houses of Parliament adjourned till tomorrow
भारत

संसद के दोनों सदनों में गतिरोध समाप्‍त करने के लिए सरकार और विपक्षी दलों के बीच सहमति बन गई

संसद के दोनों सदनों में गतिरोध समाप्‍त करने के लिए सरकार और विपक्षी दलों के बीच सहमति बन गई है। लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने कल संसद भवन में विभिन्‍न दलों के नेताओं के साथ बैठक की। ओम बिरला ने सभी सदस्‍यों से सदन के सुचारू संचालन का अनुरोध किया। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजि‍जू ने कहा कि सुचारू रूप से संसद चलेगी और दोनों सदनों में संविधान के मुद्दे पर एक विशेष चर्चा होगी।

सुचारू रूप से पार्लियामेंट चलेगा ऐसा एग्री हुआ है और ऐसा ही चलेगा मुझे पूरा उम्मीद है और सबसे अपील है कि हम जो रि‍मेनिंग हमारा शीतकालीन सत्र का जो समय हमारे पास है। हम अच्‍छी तरह से प्रयोग करेंगे। कांग्रेस पार्टी, टीएमसी सब मुद्दे रखना चाहती है। वो अपना जो नोटिस देंगे और स्‍पीकर साहब विचार करेंगे या चेयरमैन राज्‍य सभा में विचार करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *