insamachar

आज की ताजा खबर

Indian government and ADB
बिज़नेस भारत

केंद्र और एशियाई विकास बैंक ने मेघालय में जलवायु अनुकूल जल संग्रहण परियोजना के लिए पांच करोड़ के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए

केंद्र और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने मेघालय में जलवायु-अनुकूल जल संग्रहण परियोजना के लिए पांच करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी और एडीबी के भारतीय मिशन के कंट्री डायरेक्टर मियो ओका ने कल जलवायु-अनुकूल समुदाय-आधारित जल-संग्रहण परियोजना के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।

यह परियोजना 12 जिलों में 532 छोटी जल-भंडारण सुविधाओं के निर्माण में सहायता करेगी। ये सुविधाएं भारी वर्षा और अचानक आने वाली बाढ़ को नियंत्रित करने के लिए जलवायु-अनुकूल डिज़ाइन तैयार करेंगी।

इस परियोजना के तहत किसानों के लिए तीन हज़ार हेक्टेयर कमांड क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसके अलावा गारो, जैंतिया और खासी क्षेत्रों में जलवायु डेटा एकत्र करने और निगरानी करने के लिए 50 मौसम केंद्र और सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली भी स्थापित करेगा।

एशियाई विकास बैंक मेघालय राज्य जलग्रहण एवं बंजर भूमि विकास एजेंसी तथा मृदा एवं जल संरक्षण विभाग की जल प्रबंधन क्षमता को मजबूत करने में मदद करेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *