insamachar

आज की ताजा खबर

Cash recovered from Rajya Sabha seat allotted to Congress MP Abhishek Manu Singhvi; probe ordered
भारत मुख्य समाचार

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित राज्यसभा सीट से नकदी बरामद; जांच के आदेश दिए गए

राज्‍यसभा में कल नोटों का एक बंडल बरामद किया गया। सदन के स्‍थगन के बाद राज्‍यसभा की नियमित सुरक्षा जांच के दौरान नोटों का यह बंडल बरामद किया गया था। सदन की कार्यवाही जब आज सुबह शुरू हुई तो सभापति जगदीप धनखड़ नें इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सदन की सीट संख्‍या 222 से सुरक्षा अधिकारियों ने कल नोटों का एक बंडल बरामद किया। यह सीट कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित की गई है। उन्‍होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में लाया गया है। इस मामले को लेकर जांच चल रही है।

राज्‍यसभा में कांग्रेस सदस्‍य अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोट के बरामद होने के बाद स्‍पष्‍टीकरण देते हुए कहा है कि वे जब सदन में जाते हैं तो वे सिर्फ पांच सौ रूपए का एक नोट अपने साथ रखते हैं। उन्‍होंने कहा कि कल वे दोपहर बारह बजकर 57 मिनट पर सदन पहुंचे और एक बजे सदन से निकल गए। उन्‍होंने कहा कि वे साथी सांसद अयोध्‍या रामी रेड्डी के साथ कैंटीन में डेढ़ बजे तक बैठे और फिर संसद भवन से बाहर चले गए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *