insamachar

आज की ताजा खबर

President Draupadi Murmu expressed concern over atrocities against women
भारत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज ओडिशा में तीन रेल लाइन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज ओडिशा में तीन रेल लाइनों की आधारशिला रखेंगी। इनमें बांगड़ीपोसी से गौमाहीसानी, बड़मपहाड़ से केंदूझारगढ़ और बुडामोरा से चाकुलिया रेल लाइनें शामिल हैं। ये रेल लाइनें मयूरभंज ज़िले के बांगरीपोसी में हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इन रेल लाइनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने मंजूरी दी थी।

राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मू आज 86 किलोमीटर लंबी बंग्रीपोसी-गुरूमहिसानी रेल लाइन की आधारशिला रखेंगी। जो उड़ीसा के मयूरभंज जिले के भीतर संपर्क को बढ़ाएगी। इस परियोजना की अनुमानित निर्माण लागत 2549 करोड रुपए होगी और यह यात्रियों और माल की आवाजाही को सुगम बनाएगी। जिससे क्षेत्रीय आर्थिक विकास में योगदान मिलेगा। 82 किलोमीटर लंबी बादामपहाड़ केंदुझाड़गढ रेल लाइन का निर्माण अनुमानित दो हजार 106 करोड रुपए की लागत से किया जाएगा 60 किलोमीटर लंबी बुरामारा-चाकुलिया रेल लाइन उड़ीसा के मयूरभंज जिले और झारखंड के पूर्व सिंघभूम जिले को जोड़ेगी और इसे बनाने की अनुमानित लागत 1639 करोड रुपए होगी। इस नई रेल लाइन के शुरू होने से बेहतर कनेक्टिविटी से इन क्षेत्रों में नए व्यावसायिक अवसर खुलेंगे और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। उड़ीसा के मयूरभंज और क्योंझर जिले के पिछड़े क्षेत्र के विकास को भी बढावा मिलेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *