भारत ने मानवीय सहायता के तहत म्यांमा को 2,200 मीट्रिक टन चावल की खेप भेजी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘भारत अपनी ‘एक्ट ईस्ट’ और ‘पहले पड़ोस’ नीतियों के अनुरूप, म्यांमा के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज चेन्नई बंदरगाह से 2200 मीट्रिक टन चावल की एक खेप म्यांमा के लिए रवाना की गई।’’





