insamachar

आज की ताजा खबर

President Draupadi Murmu reached Mauritania today on the second leg of her three-nation visit
भारत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के पांच दिवसीय प्रवास के लिए आज हैदराबाद पहुंचेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के पांच दिवसीय प्रवास के लिए आज शाम हैदराबाद पहुंचेंगी। राष्ट्रपति मुर्मु तीसरी बार दक्षिण प्रवास के लिए हैदराबाद आ रही हैं। राष्ट्रपति निलयम की इमारत का निर्माण 1860 में सिकंदराबाद में ब्रिटिश रेजिडेंट के कंट्री हाउस के रूप में किया गया था और 1948 में हैदराबाद राज्य के भारत में विलय के बाद यह राष्ट्रपति का निवास स्थान बन गया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार को सिकंदराबाद में रक्षा प्रबंधन कॉलेज को राष्ट्रपति ध्वज प्रदान करेंगी। इस दौरान निलयम में की गई कई पहलों का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगी। प्रवास के दौरान जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित लोगों, कलाकारों और विभिन्न समुदायों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगी। लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से प्रशांत कुमार।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *