बिहार सरकार ने भू सर्वेक्षण और बंदोबस्ती की चालू प्रक्रिया को एक और वर्ष के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया
बिहार सरकार ने भू सर्वेक्षण और बंदोबस्ती की चालू प्रक्रिया को एक और वर्ष के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब राज्य भर में इस सर्वेक्षण को पूरा करने की समयसीमा जुलाई, 2026 निर्धारित की गई है। बिहार के राजस्व और भूमि सुधार विभाग के अवर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि समयसीमा बढ़ाने से भू सर्वेक्षण में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
कार्यालयों पर इतनी लम्बी-लम्बी लाइनें लगने लगीं थी, इतनी भीड़ होने लगी थी। उसको देखते हुए हम लोगों ने अमेंडमेंट करके जो सेल्फ डिक्लेरेशन वाला टाइम है, उसको हम लोगों ने बढाया है। हम लोग चाहते हैं कि काम में भले ही थोड़ा विलम्ब हो, लेकिन ऐसा काम हो कि जिसमें विवाद जो है वो निष्पादन हो, न कि उसकी वजह से विवाद और बढ़े।