insamachar

आज की ताजा खबर

Bihar government decided to extend the ongoing process of land survey and settlement for one more year
भारत मुख्य समाचार

बिहार सरकार ने भू सर्वेक्षण और बंदोबस्ती की चालू प्रक्रिया को एक और वर्ष के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया

बिहार सरकार ने भू सर्वेक्षण और बंदोबस्ती की चालू प्रक्रिया को एक और वर्ष के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब राज्य भर में इस सर्वेक्षण को पूरा करने की समयसीमा जुलाई, 2026 निर्धारित की गई है। बिहार के राजस्‍व और भूमि सुधार विभाग के अवर मुख्‍य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि समयसीमा बढ़ाने से भू सर्वेक्षण में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

कार्यालयों पर इतनी लम्‍बी-लम्‍बी लाइनें लगने लगीं थी, इतनी भीड़ होने लगी थी। उसको देखते हुए हम लोगों ने अमेंडमेंट करके जो सेल्‍फ डिक्‍लेरेशन वाला टाइम है, उसको हम लोगों ने बढाया है। हम लोग चाहते हैं कि काम में भले ही थोड़ा विलम्‍ब हो, लेकिन ऐसा काम हो कि जिसमें विवाद जो है वो निष्‍पादन हो, न‍ कि उसकी वजह से विवाद और बढ़े।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *