पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिलजीत दोसांझ बहुमुखी प्रतिभा संपन्न हैं तथा उनमें प्रतिभा और परंपरा का सम्मिश्रण है।
दिलजीत दोसांझ ने कहा कि वर्ष 2025 की शुरूआत बहुत अच्छी रही और प्रधानमंत्री के साथ बहुत ही यादगार बैठक हुई तथा संगीत सहित अनेक विषयों पर बातचीत हुई।
योग और इसके लाभों को लेकर भी बातचीत हुई। दिलजीत दोसांझ ने कहा कि देश की यात्रा करते हुए उन्हें महसूस हुआ कि भारत को क्यों महान कहा जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की महानतम शक्ति इसका जीवंत समाज है।