insamachar

आज की ताजा खबर

A chadar sent by Prime Minister Narendra Modi was offered at the dargah of Sufi saint Khwaja Moinuddin Hasan Chishti in Ajmer today.
भारत

अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भेजी चादर चढ़ाई गई

अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भेजी चादर चढ़ाई गई। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने 813वें उर्स के मौके पर दरगाह शरीफ पर चादर चढ़ाई। किरेन रिजिजू ने बताया कि उन्‍होंने बुलंद दरवाजे से प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ा।

चादर के साथ-साथ मोदी जी का जो संदेश पत्र को हमने पढ़ा है और प्रधानमंत्री जी ने संदेश में हमारे जो इस दरगाह से जो संदेश दुनिया में जाता है उसको कायम रखने के लिए एक जुट होकर के पूरा हमारा हिंदुस्तान देश भाईचारा के साथ हर एक पंत, हर एक धर्म, एक साथ, देश के लिए समाज के लिए विश्व शांति के लिए काम करेंगे।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि ख्वाजा साहब के कल्याणकारी विचारों ने पूरी दुनिया पर प्रभाव डाला है। दुनिया भर के लोगों के बीच प्रेम और सद्भाव फैलाने वाले सूफी संत में गहरी आस्था है। किरेन रिजिजू ने जायरीन के लिए दरगाह वेब पोर्टल और गरीब नवाज ऐप भी लॉन्च किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *