insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi inaugurated and laid the foundation stone of various railway projects
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और तेलंगाना में रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी को और बढ़ावा देने के लिए नए जम्मू रेलवे मंडल का उद्घाटन किया। उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू रेलवे डिवीजन के निर्माण से जम्‍मू-कश्‍मीर और आसपास के क्षेत्र को महत्‍वपूर्ण लाभ होगा और यहां के लोगों की लम्‍बे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी। इसमें पठानकोट- जम्मू – उधमपुर – श्रीनगर – बारामूला, भोगपुर सिरवाल – पठानकोट, बटाला – पठानकोट और पठानकोट से जोगिंदर नगर खंड शामिल हैं। इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे, बुनियादी ढांचे का विकास होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र का समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास होगा।

यह नए डिवीजन नई रेल टर्मिनल भारतीय रेलवे को 21वीं सदी की आधुनिक रेलवे बनाने में अहम योगदान देंगे इनसे देश में आर्थिक समृद्धि का इको सिस्टम डेवलप करने में मदद मिलेगी रेलवे के संचालन में मदद मिलेगी निवेश के ज्यादा मौके बनेंगे और नई नौकरियों का सृजन भी होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में चर्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन किया और पूर्वी तट रेलवे के रायगडा रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखी। मेडचल-मलकाजगिरी जिले में चर्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन को लगभग 413 करोड़ रुपये की लागत से दूसरे प्रवेश के प्रबंध के साथ एक नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना और ओडिशा में रेल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के शुभारंभ से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इन क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि पिछला दशक भारतीय रेलवे के प्रत्यक्ष परिवर्तन का दशक रहा है और इसने देश की छवि को बदल दिया है। श्री मोदी ने कहा कि आज भारत रेलवे लाइनों के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण के करीब है।

इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जम्मू रेलवे डिवीजन के निर्माण से जम्मू-कश्मीर में नई सुविधाओं के विकास में मदद मिलेगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

जम्‍मू से श्रीनगर रेल प्रोजेक्‍ट कम्‍पलीट हो गया है। फाइनल टेस्टिंग एवं इंस्‍पेक्‍शन अभी चल रहा है। वर्षो से सपनो को जो सजोया था, वह जल्‍दी ही सच होगा। जम्‍मू डिवीजन के शुभारंभ से जम्‍मू और कश्‍मीर में नई सुविधाएं विकसित होंगी। एसेंशियल गुड्स के ट्रांसपोर्टेंशन के लिए नए टर्मिनल बनाएं जाएंगे। शिक्षा, टूरिज्‍म, हेल्‍थ-केयर के लिए यात्राएं आसान होंगी। नई रेल सर्विसिस आरंभ होगी।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और अन्य ने भी इस अवसर पर संबोधित किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *