insamachar

आज की ताजा खबर

Bihar Jan Suraj Party leader Prashant Kishore arrested in Patna in connection with BPSC controversy
भारत

बिहार में जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर को बीपीएससी विवाद के संबंध में पटना में गिरफ्तार

बिहार में जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर को बीपीएससी विवाद के संबंध में आज पटना में गिरफ्तार कर लिया गया। आज तडके पटना में पुलिस ने किशोर और उनके समर्थकों को गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के स्‍थान से जबरन हटा दिया। किशोर को गिरफ्तारी के बाद पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान भेज दिया गया है।

पटना के जिला मजिस्ट्रेट डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर कानून का उल्लंघन कर रहे थे और इससे पहले गांधी मैदान में निषिद्ध क्षेत्र खाली करने के लिए उन्हें नोटिस दिया गया था। जन सुराज नेता और उनके कुछ समर्थकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।

आज सुबह गिरफ्तारी की गई है और उनके साथ लगभग 43 लोगों को हम लोगों ने डिटेन किया है और 15 गाड़ियां सीज हुई है और सबका वेरिफिकेशन हो रहा है अभी तक 43 में से लगभग 30 लोगों का वेरिफिकेशन हुआ है जिसमें से पांच लोग मात्र पटना से हैं और सभी कार्यकर्ता है पार्टी विशेष के और बाकी विभिन्न जिलों से हैं और आगे जो नियमानुसार कार्यवाही होगी उसको हम लोग करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *