insamachar

आज की ताजा खबर

Lok Sabha Speaker Om Birla today inaugurated the second phase of Panchayat to Parliament programme in New Delhi
भारत

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने आज नई दिल्‍ली में पंचायत से संसद कार्यक्रम के दूसरे चरण का उद्घाटन किया

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने आज नई दिल्‍ली में पंचायत से संसद कार्यक्रम के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में बीस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों की पंचायतीराज संस्‍थाओं से चुनी गई करीब पांच सौ महिला प्रतिनिधि भाग ले रही हैं। इस अवसर पर ओम बिरला ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं गांवों के विकास की दिशा में काम कर रही हैं और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार कर रही हैं।

पंचायत राज के माध्यम से गांव के विकास के साथ हम आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। भारत की विरासत उसकी संस्कृति में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है। हमारे लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण संस्था पंचायत राज के अंदर आपके नेतृत्व से उन जनजाति क्षेत्र के अंदर सामाजिक, आर्थिक विकास महिलाओं को स्‍वावलम्‍बन बनाने में भी आपका बहुत बड़ा योगदान है।

महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाने में पंचायतों से जुड़ी महिलाएं अहम भूमिका निभाएंगी।

इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें भी एक अवसर मिलता है कि हम पंचायत से लेकर सीधे पार्लियामेंट तक चीजों को वह समझे और कैसे योजनाओं का यह कार्य करने हैं, इसके बारे में भी बहुत सारी चीजों के जानकारी भी मिलती है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *