भारतीय नौसेना के नवीनतम गाइडेड मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तुशिल ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देते हुए सेनेगल के डकार में अपनी प्रारंभिक बंदरगाह यात्रा पूरी कर ली है। जहाज के कप्तान पीटर वर्गीस ने डकार में अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान दोनों देशों के मध्य नौसेना सहयोग को बढ़ावा देने और साझा समुद्री सुरक्षा गतिविधियों पर चर्चा करने के लिए सेनेगल नौसेना के चीफ ऑफ स्टाफ, रियर एडमिरल अब्दु सेने के साथ बातचीत की।
इस यात्रा में एक विषय वस्तु विशेषज्ञ विनिमय (एसएमईई) प्रावधान भी किया गया था, जिसमें भारतीय नौसेना के निशार-मित्र टर्मिनल का प्रदर्शन और सेनेगल के योग एसोसिएशन तथा नौसेना कर्मियों का एक संयुक्त योग सत्र शामिल था। जहाज ने भारतीय प्रवासियों और स्थानीय समुदाय के लगभग 150 आगंतुकों का स्वागत किया, जो इस क्षेत्र में भारतीय नौसेना की बढ़ती उपस्थिति को दर्शाता है।
आईएनएस तुशिल ने अपने प्रस्थान से पहले सेनेगल के नौसैन्य जहाज पीएचएम निआनी के साथ एक पैसेज एक्सरसाइज (पैसेक्स) करके दौरे का समापन किया। यह यात्रा क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने में सहयोगात्मक प्रयासों के महत्व पर प्रकाश डालती है और दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच आपसी सहभागिता बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।