बांग्लादेश के आव्रजन तथा पासपोर्ट विभाग ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित 97 लोगों के पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं, क्योंकि वे लोगों को जबरन गायब करने और जुलाई में हुई हत्याओं में कथित रूप से शामिल थे।
मुख्य सलाहकार के प्रेस उप सचिव अबुल कलाम आज़ाद ने कल शाम ढाका में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
न्यायाधिकरण ने अधिकारियों को शेख हसीना और अन्य को गिरफ्तार कर 12 फरवरी तक पेश करने का आदेश दिया।