केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को दिये जाने वाले शिक्षा और छात्रावास भत्ते में बढोतरी की गई
केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को दिये जाने वाले शिक्षा और छात्रावास भत्ते में बढोतरी की गई है। इस वर्ष जनवरी में मंहगाई भत्ता पचास प्रतिशत तक पहुंचने के बाद यह निर्णय लिया गया है। यह कार्मिक लोक शिकायत और प्रशिक्षण मंत्रालय के वर्ष 2018 के निर्देश के अनुरूप है, जिसके अनुसार जब भी मंहगाई भत्ता पचास प्रतिशत बढेगा तो भत्ते और रियायत में भी 25 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है।